फरीदपुर मे चौपाल लगाकर राज्यमंत्री ने सुनी समस्याएं, पेंशन योजनाओं मे लापरवाही पर चढ़ा पारा

फरीदपुर, बरेली। ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने शुक्रवार की दोपहर बाद फरीदपुर के गांव तराखास की दलित बस्ती में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। पेंशन से जुड़ी सबसे अधिक शिकायतें आने पर राज्यमंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने बीडीओ की फटकर लगाई। इस पर बीडीओ ने हाल ही में ब्लॉक का चार्ज लेने की बात कहते हुए बचाव करने की कोशिश की, लेकिन, उनकी एक नही सुनी। खड़जा और सफाई व्यवस्था समेत अन्य समस्याएं भी ग्रामीणों ने रखीं। इस पर राज्यमंत्री ने समाधान का भरोसा दिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। चौपाल मे वृद्धा, विधवा, निराश्रित और दिव्यांग पेंशन से वंचित ग्रामीणों के साथ ही कुछ लाभार्थियों ने पेंशन न आने की शिकायत की। इस पर राज्यमंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी को तलब करने के साथ ही चेतावनी दी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने और फार्म भरवाकर योजना से लाभान्वित कराए जाने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री ने पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छह बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। विभिन्न विभागों के स्टाल का निरीक्षण किया। एक दलित महिला के घर भोजन किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *