फरीदपुर मे ग्राहक बनकर सर्राफा व्यापारी के यहां पहुंची महिलाओं ने उड़ाई ज्वैलरी, गिरफ्तार

फरीदपुर, बरेली। सोमवार को थाना फरीदपुर क्षेत्र के साहूकारा स्थित सर्राफा दुकान से तीन महिला चोरों को पकड़ा है। तीनों खुद को गाजियाबाद निवासी बता रही है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को हिरासत मे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार की दोपहर मे तीन महिलाएं साहूकारा स्थित मोहित अग्रवाल की सर्राफ की दुकान पर पहुंची। उन्होंने सोने का नाक का फूल मांगा। दुकान के कर्मचारियों ने एक थैली में रखे फूल उन्हें देखने को दे दिए जिसमें 10 से 12 फूल थे। इस बीच तीनों महिलाओं ने करीब छह फूल चुरा लिए। फूल गिनती मे कम निकलने पर मोहित ने महिलाओं को दुकान मे बंद कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आई। पूछताछ मे महिलाओं ने खुद के नाम प्रियंका, माया और रूबी बताये हैं। उनके पास से तीन फूल तो मिल गए। बाकी के बारे मे जांच की जा रही है। महिलाओं ने बताया कि वह भीख मांगकर गुजर बसर करती है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है। फरीदपुर का बाजार सोमवार को बंद रहता है। बावजूद दुकानदार आदेशों की अवहेलना कर लालच मे दुकान खोल लेते हैं। कुछ दिन पूर्व प्रशासन ने कार्रवाई भी की थी। करीब एक माह तक दुकानें नही खुली। अधिकारियों की सख्ती कम होते ही दुकानदार मौके का फायदा उठाकर दुकानें खोलने लगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *