फरीदपुर बाजार मे अतिक्रमण हटाने को लेकर भिड़े पालिका कर्मी-व्यापारी

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर मे दुकान के बाहर सड़क तक सामान सजाकर कारोबार करने वाले व्यापारी और पालिका की टीम में झड़प हो गई। व्यापारी के साथ हो रही झड़प के बीच आसपास का कोई भी व्यापारी सामने नही आया। इससे पालिका की टीम को भी विश्वास बढ़ा और उसने सख्ती दिखाई। कुछ देर बाद व्यापारी और पालिका कर्मी ने मामला आपस में ही सुलटा लिया और बिना सामान जब्त किये ही टीम लौट गई। नगर पालिका फरीदपुर नगर मे अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। लेकिन उसके अभियान में एकरूपता नही है। जब मन करता है तब टीम सड़क पर निकलकर सामान जब्त करने लगती है। व्यापारियों ने भेदभाव तरीके से चलाए जा रहे अभियान का विरोध भी किया। इससे कुछ दिन तक अभियान रुका रहा लेकिन शनिवार को फिर अचानक टीम सड़क पर निकल पड़ी। साहूकारा मोड़ के पास एक व्यापारी द्वारा रोज की तरह सड़क पर सामान लगाकर कारोबार किया जा रहा था। शनिवार को टीम व्यापारी का सामान जब्त करने लगी तो व्यापारी टीम से भिड़ गया। इससे दोनों तरफ से धक्का मुक्की होने लगी। मामला तीखी बहस में बदल गया। थाने में तहरीर देने की बात आई तो व्यापारी पीछे हट गया। फिलहाल दोनों पक्षों ने आपस मे मामले को निपटा लिया। आपको बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी मे भी अतिक्रमण हटाने के दौरान ही व्यापारी और ईओ के बीच हुई तकरार के बाद व्यापारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। व्यापारी नेता की शिकायत पर अब उस मामले में शासन से जांच बैठ गई है। अतिक्रमण हटाने की पालिका की कार्यवाही के बारे में व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अनुज पांडे ने बताया कि संगठन सड़क पर अतिक्रमण कर कारोबार करने के पक्ष में नही है। नगर को स्वच्छ रखने के लिए पालिका अपना अभियान चलाये। संगठन विरोध नही करेगा लेकिन इसमें भेदभाव और मनमानी नही होने दी जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *