फरीदपुर, बरेली। फरीदपुर में तैनात स्टेशन अधीक्षक की मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। लॉक डाउन के बाद से वह फतेहगंज पूर्वी स्टेशन का भी कार्यभार देख रहे थे। रेलवे के लोगों का कहना है कि फरीदपुर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पुष्टि के बाद से ही स्टेशन अधीक्षक हरजीराम मीना गुमसुम से रहने लगे और और वह कई दिनों से सोचने लगे कि फरीदपुर में कोरोना संक्रमण फैल गया है। स्टेशन मास्टर अधिकतर पीतांबरपुर स्टेशन पर ही ड्यूटी करते थे। यही बात उन्हें बार-बार परेशान किए जा रही थी कि कोरोना संक्रमण के डर से अपने घर बरेली भी नहीं जा रहे थे। उन्हें डर था कि फरीदपुर में संक्रमण है। इस वजह से घर जाना उचित नहीं होगा। लोगों ने खूब समझाया मगर उनके मन में हमेशा कोरोना का डर सताने लगा। जिसकी वजह से अचानक उनके सीने में मंगलवार की सुबह दर्द उठा। उन्हें चिकित्सीय सेवा दी गई लेकिन उनकी सांसें थम गई। रेल कर्मचारियों को जब हंसमुख और शांत स्वभाव के स्टेशन अधीक्षक हरजीराम मीना के निधन की सूचना मिली तो रेलवे में शोक की लहर दौड़ गई। मुरादाबाद से भी कई अधिकारी श्रमिक स्पेशल आने के कारण बरेली में ही थे। रेल कर्मचारियों ने उन अधिकारियों को भी इसके बारे में जानकारी दी। दो दिन पहले बिलपुर स्टेशन के पॉइंटमैन सत्य प्रकाश मिश्रा का निधन हो गया था। दो मौत से रेल कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।।
बरेली से कपिल यादव