फरीदपुर, बरेली। बुधवार को बरेली-शाहजहांपुर नेशनल हाईवे पर फरीदपुर बड़े बायपास पर बुधवार को सड़क के किनारे करीब 10 माह की बच्ची का शव पड़ा मिला। बच्ची के शव पर जानवर के दांतों के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार सुबह करीब नौ बजे लोगों ने फरीदपुर बड़े बाईपास के किनारे बंद जनता ढाबे के पास खून से लथपथ बच्ची का शव पड़ा देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बच्ची की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस के अनुसार बच्ची के शव पर कई जगह खरोंच के निशान थे। जैसे किसी जानवर ने उसे नोचा हो। पुलिस का मानना है कि किसी जानवर द्वारा बच्ची को उठा कर वहां पर डाला गया हो। बच्ची के बाएं पैर में लाल रंग व दाहिने पैर में काले रंग का धागा बंधा हुआ था।।
बरेली से कपिल यादव