बरेली। शहर की बिहारीपुर चौकी इंचार्ज पर एक फरियादी ने धक्का देने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद फरियादी की तबियत बिगड़ गई और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल ओल्ड सिटी रेलवे कॉलोनी निवासी राजकुमार अपने बेटे और पत्नी रीता के साथ रविवार को पूर्व मे हुए एक पारिवारिक मामले को लेकर पहुंचे थे। वह बिहारीपुर चौकी पर चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह के इंतजार में खड़े थे कि अचानक चौकी इंचार्ज पहुंच गए। राजकुमार चौकी इंचार्ज से मिलने के लिए आगे बढ़े और उनसे पूछने लगे कि पूर्व में दी गई तहरीर पर क्या कार्रवाई हुई। इस पर चौकी इंचार्ज ने ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को निर्देश देते हुए इन्हें जेल भेजो और धक्का मारते हुए राजकुमार को चौकी के अंदर खीच के ले गए। वही विरोध करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी तक दे डाली। पत्नी ने बताया कि चौकी से वापस आते समय राजकुमार की तबियत बिगड़ गई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उधर चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह ने बताया कि जो आरोप लगाए गए है वो पूरी तरह से निराधार है।।
बरेली से कपिल यादव