बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे से फरार चल रहे स्मैक तस्करों के घर सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मुनादी कराई। कुर्की का नोटिस चस्पा कराया। तस्कर के घर मुनादी के समय भीड़ इकट्ठा हो गई। आसपास के लोगों से पुलिस ने तस्कर के बारे में जानकारी की कोशिश की, लेकिन हर कोई चुप्पी साधे रहा। कोई बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। आपको बता दें कि कस्बे के फरार चल रहे स्मैक तस्कर नन्हे लगडा उर्फ रियासत पुत्र अमीर अहमद, युसूफ उर्फ बब्बू पुत्र रियासत, ईशाकत उर्फ आलू वाला पुत्र शखावत वार्ड नंबर 13 मोहल्ला सराय व राशिद पुत्र बुंन्दन निवासी नई बस्ती के घर जाकर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई। मुनादी कराते समय मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस ने फरार चल रहे स्मैक तस्कर के बारे में डुगडुगी के माध्यम से जानकारी दी। बताया कि फरार चल रहे स्मैक तस्करों के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया। इसके बाद भी वह न्यायालय मे उपस्थित नही हुए। अब संपत्ति की कुर्की का नोटिस चस्पा कर कार्यवाही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव