हमीरपुर – जनपद हमीरपुर की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कल्प हमीर महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत कल्प हमीर प्रीमीयर लीग 20 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच फतेहपुर स्ट्राइकर्स एवं हमीरपुर पुलिस वारियर्स के बीच हुआ ।जिसमें टॉस जीतकर फतेहपुर स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य सामने रखा। जिसका पीछा करते हुए हमीरपुर पुलिस वारियर्स ने 20 ओवर में मात्र 135 रन ही बना पाई। फतेहपुर स्ट्राइकर्स टीम के शुभम दुबे व अजय तिवारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन हमीरपुर पुलिस वारियर्स के अतुल यादव को 2100 और बेस्ट बॉलर फतेहपुर स्ट्राइकर के जय तिवारी को 2100 रुपए और प्रतियोगिता के मैन ऑफ द टूर्नामेंट एंड एनसीए टाइटंस रा ठ के अभिषेक राजपूत को ₹2100 का पुरस्कार प्रदान किया गया विजेता टीम को ₹15000 का पुरस्कार और उपविजेता टीम को 11000 का पुरस्कार हमीरपुर संरक्षण एवं विकास समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।
फतेहपुर स्ट्राइकर्स ने फाइनल में हमीरपुर पुलिस वारियर्स को हराया
