बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गया किशोर सोमवार को लापता हो गया। किशोर मंगलवार की शाम को बरेली के पुराने बस अड्डे पर मिल गया। पुलिस गुमशुदी दर्ज करने के बाद उसके फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाकर ढूंढा तो उसकी लोकेशन पुराने बस अड्डे पर मिली। पुलिस ने वहां पहुंचकर किशोर को बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 14 निवासी तालिब हुसैन सकलैनी ने बताया कि उनका पुत्र दानिश हुसैन सोमवार की शाम चार बजे रामलीला ग्राउंड मे लगने वाली साप्ताहिक बाजार मे सब्जी लेने गया था। उसके बाद घर लौट कर नही पहुंचा तो उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नही लगा। किशोर का फोन भी बंद जा रहा था। पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसके फोन को सर्विलांस पर लगाकर खोजबीन शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि किशोर की मोबाइल लोकेशन बरेली के पुराने बस अड्डे पर मिली। वहां पुलिस ने पहुंचकर किशोर को बरामद कर लिया है। जिसे थाने लाया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव