बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे शुक्रवार की सुबह नारकोटिक्स टीम को देख हड़कंप मचा रहा। कस्बे में शुक्रवार को दिल्ली नारकोटिक्स सेल ने कस्बे में चर्चित स्मैक तस्कर के यहां छापा मारा। लेकिन उसके यहां कोई नहीं मिला। सूत्रों के मुताबिक शुक्रबार सुबह करीब दस बजे दिल्ली नारकोटिक्स सेल की टीम दिल्ली में पकड़े गए तस्कर को साथ लेकर उसकी निशानदेही पर स्मैक तस्कर व सपा नेता शाहिद उर्फ कल्लू के घर छापा मारा लेकिन वह पहले ही फरार हो चुका था। इस कारण टीम को सफलता नहीं मिल सकी। विदित हो दिल्ली से आई नारकोटिक्स टीम ने थाने में आमद कराने के बाद थाने के स्टाफ को लेकर स्थानीय तस्कर के घर छापेमारी को गई लेकिन हमेशा की तरह सूचना लीक हो जाने के कारण नारकोटिक्स टीम की छापामारी से ठीक 10 मिनट पहले तस्कर घर में ताला डालकर परिवार सहित फरार हो गया। जिससे क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के तस्करों से मिली भगत की चर्चाएं जोरों पर है। चौकी इंचार्ज फतेहगंज पश्चिमी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली नारकोटिक्स टीम दिल्ली में पकड़े गए एक व्यक्ति को रिमांड पर लेकर आई थी। जिसने स्थानीय तस्कर कल्लू से स्मैक खरीद की बात बताई थी। टीम के साथ कांस्टेबल तेजवीर सिंह को भेजा गया था लेकिन तस्कर पकड़ में नहीं आ सका।।
बरेली से कपिल यादव