फतेहगंज पश्चिमी मे सांसद व विधायक ने रोडवेज बस स्टैंड का किया शिलान्यास

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शासन की ओर से स्वीकृत किए गए फतेहगंज पश्चिमी में रोडवेज बस स्टैंड का पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार व विधायक डॉ डीसी वर्मा ने विधिवत पूजन के बाद शिलान्यास किया। शासन की ओर से रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण के लिए 2 करोड़ 59 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। कई वर्षों से डग्गामार वाहनों से सफर कर रहे लोगों में खुशी का माहौल है। कस्बे के बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी पिछले पांच सालों से रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना की मुहिम चला रहे थे। भाजपा शासनकाल में रोडवेज बस स्टैंड को स्वीकृति दी गई। लेकिन भूमि के विवाद में रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना अटक गई। फिर विधायक की पैरवी के बाद सिचाई विभाग की 2 एकड़ भूमि को परिवहन विभाग में ट्रांसफर मे की गई। कस्बे के बाहर से बाईपास का निर्माण होते ही रोडवेज बसें बाहर से निकलने लगी। जिसके बाद लोग डग्गामार वाहनों से सफर करने को मजबूर हो गए। डग्गामार वाहनों से सफर करते समय तमाम लोगों की मौत हो गई। लोगों ने विधायक डॉ. डीसी वर्मा से रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कराने की मांग की। विधायक की पहल पर शासन ने कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड को मंजूरी देकर बजट जारी कर दिया। शुक्रवार को पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने विधि विधान से पूजन कराया। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक ने ईट रखकर शिलान्यास किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, राजीव गुप्ता, कैलाश शर्मा, नेत्रपाल सिंह, शिवम शर्मा, अनिल गंगवार, सचिन चौहान आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *