बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्मैक मंडी के नाम से बदनाम कस्बे मे देहरादून, दिल्ली व लखनऊ की नारकोटिक्स की टीम लगातार छापे मारी कर रही है लेकिन तस्कर पहले ही फरार हो जाते है। आपको बता दे कि स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर ब्रहस्पतिवार की दोपहर देहरादून पुलिस ने बांछित चल रहे तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कस्बे की पुलिस के साथ तस्करों के घर पर छापेमारी की। मगर तस्कर घर में ताला डालकर पहले ही फरार हो गए। इस बजह से टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। आपको बता दे कस्बे में बड़े पैमाने पर स्मैक तस्करी का काम होता है और यह धंदा जोरों पर है।लेकिन पुलिस ने लगातार तस्करों के खिलाफ आपरेशन चला रखा है इसलिए कई नामी स्मैक तस्कर जेल में बंद है और छोटे तस्कर महिलाओं के साथ मिलकर स्मैक तस्करी का काम कर रहे है। यह महिलाएं पुड़िया पीने बालो को घर से ही सप्लाई कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव