बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को भोजीपुरा अभयपुर रोड पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार का चालक मय वाहन फरार हो गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी एक ग्राम विकास अधिकारी की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना भोजीपुरा के गांव जालिमनगला के पूर्व ग्राम प्रधान रामपाल सागर (52), अमौर निवासी सोनू शर्मा (40) के साथ मंगलवार को रात करीब आठ बजे फतेहगंज पश्चिमी से गांव लौट रहे थे। फतेहगंज पश्चिमी-अभयपुर रोड पर अगरास और टिटौली गांव के बीच सामने से आ रही कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को भोजीपुरा के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज भेजा। जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन डॉक्टर की रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए दोनों को एक निजी अस्पताल ले गए। यहां भी डॉक्टरों ने दोनों को मृत बताया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए है। अभी तक परिजनों की ओर से मामले में कोई तहरीर नही दी गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार को फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र के एक ग्राम विकास अधिकारी चला रहे थे। पुलिस कार की तलाश में जुटी है।
बरेली से कपिल यादव
