*कोरम पूरा न होने की बजह से 32 ग्राम प्रधान शपथ से रहे गये बंचित
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक में 67 ग्राम पंचायतें है जिसमे मंगलवार को 35 ग्राम पंचायतों का कोरम पूरा होने के बाद एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार ने ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग कर ग्राम पंचायत प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलाई।उन्होंने बताया दो बटे तीन में कोरम पूरा होता है लेकिन 32 ग्राम पंचायतों में प्रधानों का कोरम पूरा ना हो सका इस बजह से वह शपथ लेने से वह वंचित रह गये।उक्त प्रधानों की शपथ ग्रहण के लिए चुनाव आयोग की जो गाइडलाइन आगे तय की जाएगी उसी के आधार पर शपथ दिलाई जाएगी।जिनकी शपथ हो गई है उ की 27 मई को बैठक कर सीमित का गठन किया जायेगा उसके बाद विकास कार्य शरू हो जाएंगे।जिस ग्राम पंचायत में शपथ नही हुई है। उस ग्राम पंचायत में प्रशासक अपने स्तर से कार्य करेंगें और अपने स्तर से पेमेंट करेंगे।
– बरेली से सौरभ पाठक