फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर कार को कैंटर ने मारी टक्कर, पंजाब के रहने वाले पिता-दो पुत्रों की मौत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे के फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर बरेली की ओर से आ रहे अनियंत्रित कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार सवार पिता और दो पुत्रों की मौत हो गई। कार सवार पिता-पुत्र पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। बरेली में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना से मृतकों के रिश्तेदारों और परिजनों को अवगत कराया। जानकारी मिलने पर मंगलवार सुबह मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। थाना कैंट क्षेत्र सदर निवासी सतवंत सिंह चड्ढा के परिवार मे भतीजी अमनदीप कौर की 25 जून को शादी थी। जिसके समारोह मे पंजाब के पटियाला मे रहने वाले 40 वर्षीय परमजीत सिंह, 16 वर्षीय बेटे सर्वजोत सिंह और 15 वर्षीय बेटे अंश सिंह के अलावा परिवार के तमाम सदस्यों के साथ शामिल होने आए थे। शादी संपन्न होने के बाद परमजीत अपने परिवार के साथ सोमवार की देर रात वापस अपने घर पंजाब के पटियाला जाने के लिए रवाना हो गया। इस बीच परमजीत की कार फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा से 500 मीटर पहले पहुंची तो उन्होंने फास्टैग का रिचार्ज कराने के लिए अपनी कार रोकी। रिचार्ज करवाने के लिए कार से तीनों लोग उतर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे मे पंजाब के पटियाला निवासी परमजीत सिंह (45), उनके दो युवा बेटे सर्वजीत सिंह (14) और अंश सिंह (12) की मौत हो गई। कार मे तीन-चार लोग और सवार थे। ये लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद कैंटर खाई में पलट गया था। उसका चालक फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लिया है। वही इस हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीरें देखकर राहगीर सिहर उठे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *