बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्मैक तस्करी के मामले मे वांछित चल रहे कस्बा के युवक को हरिद्वार मे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।गिरफ्तार युवक के पैर मे पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस ने हरिद्वार के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार के थाना ज्वालापुर पुलिस ने स्थानीय कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अहमदनगर नई वस्ती निवासी नजाकत अली को करीब तीन माह पहले स्मैक मे वांछित कर दिया था। हरिद्वार पुलिस ने उसकी तलाश मे कई बार दबिश दी थी लेकिन पुलिस आने की भनक लगने से वह हर बार फरार हो गया था। जानकारी के मुताबिक बुधवार को नजाकत अली अपने अन्य किसी साथी के साथ बाइक से हरिद्वार जा रहा था।जटवाड़ा पुल के पास थाना ज्वालापुर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी।बगैर नंबर के प्लेट होने के कारण पुलिस ने जब बाइक को रोकने का प्रयास किया तब बाइक रोकने के बजाय बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। बाल बाल बची पुलिस टीम ने जवाब मे फायरिंग कर दी। जिससे बाइक सवार दोनो रेगुलेटर पुल नहर पटरी की ओर भागे लेकिन पुलिस फायरिंग मे बाइक चला रहे नजाकत अली के पैर में गोली लगने से बाइक गिर गई। मौका देखकर बाइक पर पीछे बैठा युवक फरार हो गया जबकि पुलिस ने घेराबंदी करके नजाकत अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार्यवाही करके नजाकत अली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।।
बरेली से कपिल यादव