फतेहगंज पश्चिमी उपकेंद्र पर लगेगा 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी मे लगभग 50 हजार की आबादी के बाशिंदों को ओवरलोडिंग, शटडाउन और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से जल्द ही छुटकारा मिलने की उम्मीद है। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर 65 लाख रुपये के अनुमानित लागत से 10 एमवीए का नया और अतिरिक्त उच्च शक्ति का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। युवा भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के लिखित आग्रह पर मुख्यमंत्री के सचिव ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक को व्यापक जनहित मे स्वीकृत ट्रांसफॉर्मर यथाशीघ्र लगवाने के निर्देश दिए हैं। उच्च शक्ति ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्रीय जनता को 20 घंटे की आपूर्ति मिलने लगेगी। ओवरलोडिंग से जो बार-बार बिजली आती जाती थी, उससे निजात मिल जाएगी। अधिशासी अभियंता के साथ ही सहायक अभियंता व उप खंड अधिकारी अंकित द्विवेदी ने भी माना था कि उप केंद्र में लगे पुराने सभी ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडिंग का शिकार हो चुके हैं। उपकेंद्र को फुंकने से बचाने के लिए अक्सर शटडाउन लेना पड़ता है। इसके बावजूद ट्रिपिंग की समस्या बनी ही रहती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *