पड़ोसी का दीवाल गिरने से युवक की मौत

चन्दौली/कंदवा-धीना थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में शनिवार की अलसुबह पशुओं को चारा देने जाते समय पड़ोसी का ईट की दीवाल गिरने से 33 वर्षीय ऋषि खरवार गंभीर रूप से घायल हो गया।आवाज सुनकर परिजनों ने ईट के मलबे को हटाकर युवक को बाहर निकाला तब तब मौत हो चुकी थी।इससे परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया।
बहेरी निवासी ऋषि खरवार अपनी मां व परिवार के साथ दो रिहायशी कच्चे मकान में रहता था।प्रतिदिन की भांति ऋषि खरवार पशुओं को चारा देने घर से बाहर जा रहा था।अचानक पड़ोसी जयप्रकाश खरवार के ईट की दीवाल बारिश से भरभरा कर गिर गया।इसके ईट के मलबे में ऋषि बुरी तरह दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।आवाज सुनकर परिजनों ने तत्काल युवक को मलबे से बाहर निकाला।लेकिन मौके पर युवक की मौत हो गयी।इससे परिजनों में कोहराम मच गया।घर की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल हो गया।सूचना पर एसआई धीना गंगा प्रसाद यादव,चौकी प्रभारी कमालपुर सत्यनारायण शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह के जनौली ने मृतक के परिजनों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।वही तहसीलदार सकलडीहा पीसी यादव,लेखपाल अनुराग कुमार,बीडीओ सुशील मिश्रा ने कागजी कार्यवाही कर परिजनों को सरकारी सुविधा देने का आश्वासन दिया।
महिलाओं का रो रोकर बुरा हुआ हाल ईट की दीवाल के मलबे में दबने से युवक की मौत के बाद परिजनों पर दुःखो का पहाड़ गिर गया।मृतक की मां कुंती का रो रोकर बुरा हाल हो गया।पत्नी मंजू शव को देखकर रोते रोते बेहोश हो जा रही थी।

अंजनी सिंह -कंदवा चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *