प्लॉट का झांसा देकर ठगी कन्हैया गुलाटी गैंग पर दो और मुकदमे

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे सुविधा युक्त और बीडीए से स्वीकृत कॉलोनी का मानचित्र दिखाकर कैनविज ग्रुप ने कई लोगों को चूना लगाया। इसको लेकर एम महिला डॉक्टर ने थाना फरीदपुर और एक अन्य महिला ने थाना बारादरी मे ग्रुप के एमडी कन्हैया गुलाटी समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है। कूर्मांचल नगर की डॉ. बीना रानी अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि फरीदपुर के केसरपुर गांव के पास हाईवे से सटी जमीन पर कैनविज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के मालिक कन्हैया गुलाटी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉलोनी मे प्लॉट देने का लालच दिया था। वर्ष 2014 में उन्होंने 23 लाख रुपये देकर करीब 228 वर्ग मीटर के दो प्लॉट का सौदा किया। कई महीने के बाद वह अपने प्लॉट पर कब्जा लेने पहुंची तो उन्हें कॉलोनी का नामोनिशान नही मिला। उन्होंने कन्हैया गुलाटी के कार्यालय के चक्कर काटे और इसी बीच वह फरार हो गया। जब उन्होंने बीडीए से जानकारी की तो पता चला कि कॉलोनी का नक्शा वहां से स्वीकृत नही कराया गया है। फर्जी मानचित्र दिखाकर उन जैसे लोगों को प्लाट बेचे गए हैं। कई महीनों तक आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलने के बाद बीना रानी अग्रवाल ने एसएसपी से शिकायत कर थाना फरीदपुर मे कन्हैया गुलाटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी रिपोर्ट थाना बारादरी मे लालपुर बाजार की राधा देवी ने कन्हैया गुलाटी, राधिका गुलाटी, गोपाल गुलाटी, डायरेक्टर प्रमोद परिहार, मुख्य व्यवस्थापक जगतपाल मौर्य, आशीष महाजन और 20-25 अज्ञात पर लिखाई है। राधा का कहना है कि बीडीए अप्रूव्ड कॉलोनियों में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर उनके समेत कई लोगों से ठगी की गई। बताया गया कि बरेली-लखनऊ हाईवे, बरेली-लखनऊ-बाजपुर, उत्तराखंड-मथुरा रोड पर जमीने बताकर उन लोगों से 25 हजार से लेकर दस लाख तक की रकम जमा कराई गई। मगर उन लोगों को न तो प्लॉट मिले और न ही रकम वापस की गई। इस पर उन्होंने भी एसएसपी से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *