बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय मे ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन डॉ. मनोज कुमार सिंह ने किया। अशोक लीलैंड की पार्टनर लयम ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट बीसी पाठक ने कंपनी के प्रोफाइल, कार्यक्षेत्र व करियर अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीनियर रिक्रूटर अमन मिश्रा ने कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों के साथ साझा की। दोनों ही लोगों ने मौजूद विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया और छात्रों की तकनीकी दक्षता, उद्योग से जुड़े कौशल का परीक्षण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय कैंपस मे संचालित बीटेक पाठ्यक्रम के 102 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। प्लेसमेंट ड्राइव के कोआर्डिनेटर डॉ. विशाल सक्सेना, डॉ. एमएस करूणा, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ. मुकुल कुमार गुप्ता, डॉ. डीडी शर्मा, डॉ. अनिल कुमार बिष्ट, मैकेनिकल विभाग के महेश कुमार, मनोज कुमार सागर, उद्देश्य गंगवार आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव
