प्लास्टिक प्रतिबंध पर पुलिस अधीक्षक व मजिस्ट्रेट द्वारा चार टीमें बनाकर हुई सघन चेकिंग

आज़मगढ़- प्लास्टिक प्रतिबंध पर पुलिस अधीक्षक व मजिस्ट्रेट द्वारा चार टीमें बनाकर सघन चेकिंग की गई। प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गई। जिसमें शहर के कई स्थानों पर छापामारी की गई। ब्रह्मस्थान व चौक क्षेत्र में अभियान शुरू होते ही फुटकर दुकानदारों के साथ बड़े प्रतिष्ठान में भी हड़कंप मच गया। दुकान में रखे पॉलिथीन को दुकानदार छिपाने एवं दुकान बंद करने का प्रयास करने लगे लेकिन अभियान दल ने पॉलिथीन की दुकानों पर रखा हुआ पॉलिथीन को जप्त किया मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया है कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शासन की अपेक्षानुसार पालीथीन का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित किये जाने के दृष्टिगत कार्यालय परिसर में पालीथीन मुक्त परिसर का बोर्ड लगाया जायेगा तथा समस्त कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अपने अधीनस्थ कार्मिकों से इस आशय के संकल्प कराये जायें कि वे अपने घर तथा कार्यालय में पालीथीन का प्रयोग नही करेंगे। अतः समस्त संबंधित अधिकारीगण से अपेक्षित है कि उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। तथा साथ ही शहर के 3 बड़े थोक विक्रेताओं की दुकानों पर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *