बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव फरीदपुरा रामचरन मे प्रेमप्रसंग के चलते एक युवती ने अपने ही घर मे चोरी की झूठी कहानी गढ़ दी। उसने प्रेमी के साथ शादी करने और खर्च जुटाने के लिए घर मे रखे जेवरात और रुपये चुरा लिए और बाद मे परिजनों को चोरों के घर मे घुसने की झूठी सूचना देकर पुलिस मे मुकदमा दर्ज करा दिया। यह घटना 28 जुलाई को राकेश कुमार पुत्र गंगाराम द्वारा दर्ज कराई गई थी। राकेश ने बताया था कि उनके घर से एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी कुंडल, एक अंगूठी और 10,000 चोरी हो गए है। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो घटनास्थल का निरीक्षण संदिग्ध लगा और जांच में नया मोड़ आया। थाना प्रभारी सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान राकेश की पुत्री ने स्वीकार किया उसका गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था। दोनों हाईस्कूल तक साथ पढ़े थे और फोन पर बातचीत करते थे। युवती ने अपने माता-पिता को बताया कि वह प्रेमी के साथ भागकर शादी करना चाहती थी। शादी और खर्चे के लिए उसने मां के जेवर और 10,000 प्लास्टिक के कट्टे मे छिपा दिए और घर मे झूठी चोरी की सूचना फैला दी। मंगलवार को पिता राकेश कुमार ने थाने मे तहरीर देकर बताया कि चोरी जैसी कोई घटना नही हुई। उनकी पुत्री ने ही रुपये और जेवर घर मे छिपा दिए थे जो अब मिल गए है। उन्होंने पुलिस को गहने और नगद रुपये सौंप दिए और मुकदमे को निरस्त करने का अनुरोध किया। पुलिस अब झूठी तहरीर देने गुमराह करने के मामले की कानूनी प्रक्रिया पर विचार कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव