फरीदपुर, बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र मे शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से चार साल तक शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती होने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता के मुताबिक फरीदपुर के एक गांव की युवती के घर पड़ोस के युवक का आना-जाना था। चार साल पहले युवती के उससे प्रेम संबंध हो गए। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। चार साल शारीरिक शोषण सहने के बाद युवती गर्भवती हो गयी। इसके बाद उसने प्रेमी से शादी का प्रस्ताव रखा। उसने शादी करने से इनकार कर दिया। प्रेमी के शादी से इनकार करने के बाद अपनी इज्जत बचाने के लिए परिवार वालों ने बेटी की शादी दूसरी जगह तय कर दी। इसके बाद युवती ने परिवार वालों से बगावत करते हुए प्रेमी से शादी करने की जिद पकड़ ली। युवती ने प्रेमी को मनाने की कोशिश की। लेकिन वह नही माना। रविवार को युवती थाने पहुंची। उसने प्रेमी के खिलाफ रेप के आरोप की तहरीर दी। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि आरोपी को हिरासत मे लेने के लिए दबिश दी जा रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव