प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका, प्रेमी घर मे ताला डालकर परिवार समेत फरार

शाही, बरेली। थाना शाही के गांव धनेली मे निकाह की जिद पर अड़ी बिहार की एक युवती सोमवार को प्रेमी के घर पर जा धमकी और धरना पर बैठ गई। प्रेमी और उसके परिवार वाले युवती के डर से मकान में ताला लगाकर भाग गए। पुलिस के समझाने पर भी युवती बिना निकाह किये प्रेमी के घर से जाने को तैयार नहीं है। एक 25 वर्षीय युवती बिहार के गांव मन्साई से थाना शीशगढ के गांव में अपनी बहन के घर आई थी। शाही थाने के गांव धनेली के एक लड़के की ननिहाल युवती की बहन के पड़ोस में थी। तभी दोनों में प्रेम संबंध बन गए। आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ धनेली ले आया और उसके साथ यौन संबंध भी बना लिए। जब भी युवती निकाह को कहती तो वह टाल जाता। 13 जनवरी को युवती को लेकर हरियाणा चला गया। 18 दिन तक उसे अपने फुफेरे भाई के कमरे पर रखा और उससे अवैध संबंध बनाता रहा। युवक के पिता और मां ने अन्जान लड़़की को घर में रखने का विरोध किया तो वह उसे बाद में निकाह कर लेने का झांसा देकर 25 फरवरी को शीशगढ़ के गांव में उसकी बहन के घर छोड़ आया। अगले दिन युवती ने फोन किया तो युवक ने निकाह करने से साफ इंकार कर दिया। युवती 28 फरवरी को दुनका चौकी पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने गांव जाकर तफ्तीश की तो युवती के आरोप सही पाए गए। सोमवार दोपहर युवती अपनी बहन के साथ धनेली में प्रेमी के घर पहुंची और घर के बंद दरबाजे पर धरना पर बैठ गई। आरोपी युवक और उसके घर वाले युवती को देखकर घर में ताला लगाकर भाग गए। युवती बिना निकाह किये प्रेमी के घर से हटने को तैयार नहीं है। देर शाम खबर लिखे जाने तक युवती अपनी जिद पर अड़ी धरना दिए बैठी थी। शाही प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि कुछ लोग दोनो का निकाह कराकर समझौता कराने की बात कर रहे है। आरोपी निकाह कर लेता है तो ठीक अन्यथा युवती की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *