प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को खंभे से बांधकर पीटा, प्रधान समेत 10 लोगो पर मुकदमा

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव मे गोलगप्पे बेचने वाला युवक आधी रात को दूसरे समुदाय की प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो ग्राम प्रधान की मौजूदगी मे लड़की के परिजनों व ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल बबलू कुमार ने प्रधान व लड़की के पिता और भाई समेत 10 लोगों पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। झांसी जिले का रहने वाला युवक पांच साल से फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव मे रहकर गोलगप्पे बेचने का काम करता था। इसी दौरान उसका दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। तीन दिन पहले आधी रात को वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा। युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। गांव के चौराहे पर बिजली के खंभे से बांधकर उसे पीटना शुरू कर दिया। जब उसके सिर से खून बहने लगा तभी गांव के ही एक बुजुर्ग ने रस्सी खोली। इसके बाद युवक वहां से चला गया। आरोपियों ने गांव में दोबारा दिखने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों के अनुसार उस वक्त घटना की जानकारी होने पर कुछ पुलिसकर्मी गांव पहुंचे थे और जांच भी की लेकिन तब मामला शांत करा दिया गया। घटना के तीन दिन बाद घटना का वीडियो वायरल हुआ। उसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने संज्ञान लिया तब फरीदपुर थाना पुलिस सक्रिय हुई और जांच पड़ताल की। फरीदपुर थाने के हेड कांस्टेबल ने पांच नामजद लोगों सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *