वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के भडाव गांव में बीते बुधवार की भोर में प्रेमिका के परिजनों ने उसके प्रेमी को पिट कर मार डाला था।जिस मामले में मृतक मोहित राम 21 की माँ ममता के तहरीर पर जंसा पुलिस ने सात लोगो के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।जंसा पुलिस ने गुरुवार को हत्यारोपियो की तलाश में आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की।पुलिस ने भड़ाव गांव में पहुचकर मृतक की प्रेमिका साधना से भी पूछताछ किया।पुलिस का दावा है कि शिघ्र ही हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।सूत्रो की माने तो जंसा पुलिस ने तीन हत्यारोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बतादे कि जंसा थाना क्षेत्र के भड़ाव गांव निवासी राम अधार की पुत्री साधना का लोहता थाना क्षेत्र के कोरौता गांव निवासी राजकुमार के पुत्र मोहित से प्रेम प्रसंग चलता था।दोनों शादी भी करना चाहते थे।लेकिन लड़की के परिजनों को यह बात नागवार लगी।लड़की के परिवार वालो ने योजना बद्ध तरीके से साधना से उसके प्रेमी मोहित को शादी के लिए फोटो लेकर भड़ाव बुलाया।जब मोहित अपनी प्रेमिका के घर पहुचा तो उसके परिजनों ने उसे राड व लाठी से पीटकर मार डाला।मृतक के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को कोरौता में चक्काजाम कर हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।जंसा इंस्पेक्टर हेमन्त सिंह ने बताया कि हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए छापे मारी जा रही है।जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास