बिहार: (हाजीपुर)वैशाली ज़िले के महुआ अनुमणडल क्षेत्र स्थित ,गरौल प्रखंड अंतर्गत रत्नेस शिक्षण केंद्र प्रेमराज में छात्र -छात्राओं ने शिक्षक दिवस के मौके पर किया संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक देवानंद राज़ ने शिक्षक दिवस के मौके बच्चों को शिक्षक दिवस की जानकारी दीया। उन्होंने कहा के देश के विकास में गुरु क्या योगदान है , और उनकी महानता के बारे में बच्चों को बताया,साथ हीं उन्होंने कहा कि गुरु नही तो कुछ नही। हम या कोई भी लोग गुरु के वगैर कुछ नही सीख सकते,साथ हीं शिक्षक रत्नेस कुमार एवं सर्वन कुमार ने छात्र छात्रों के बीच अपनी-अपनी बातों को रखें । वही शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र -छात्राओं ने अपने शिक्षकों को गिफ्ट दे कर सम्मानित किया,मौके पर छात्र जदयू के जिला महासचिव रंजन पटेल के अलावह सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार