बरेली। गुरुवार को सिविल लाइंस और डीडीपुरम में बने अपार्टमेंट में आग लगने से दो बड़े हादसे होने से बच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पा लिया। इस दौरान आग की दहशत के चलते लोग अपने फ्लैट से निकलकर सड़क पर आ गए। डीडीपुरम मे संता-बंता रेस्टोरेंट के पास स्थित सेवन स्टार अपार्टमेंट में थर्ड फ्लोर पर फ्लैट नंबर 76 सनी साहनी का है। एफएसओ संजीव यादव ने बताया कि गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे के करीब उनकी रसोई में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई। पहले तो उन लोगों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो पूरा परिवार फ्लैट से निकलकर बाहर आ गया। सिलेंडर में आग लगने की सूचना जैसे ही अपार्टमेंट में फैली वहां पर हड़कंप मच गया। वहां रहने वाले सभी परिवार दहशत के चलते फ्लैट से निकलकर सड़क पर आ गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फोम का इस्तेमाल कर सिलेंडर में लगी आग बुझाई। आग बुझने के बाद वहां के लोगों ने राहत की सांस ली। वही, दूसरा हादसा सिविल लाइंस में अक्षय बिहार के पास लेक व्यू अपार्टमेंट में हुआ। दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। आग फैलने के डर से वहां रहने वाले लोग निकलकर सड़क पर आ गए। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद करने के बाद आग पर काबू पा लिया।।
बरेली से कपिल यादव