बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर विशेष समुदाय के युवक ने शादी की और कुछ समय तक अपने साथ कनाडा मे रखा अब पति दूसरी युवती के साथ रहने लगा है और धर्म परिवर्तन करने व दहेज मे एक करोड़ रुपये की डिमांड कर उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में थाना इज्जतनगर मे मुकदमा दर्ज कराया है। इज्जतनगर क्षेत्र निवासी युवती का कहना है कि बसंत विहार कॉलोनी निवासी हजरत अली से 19 नवंबर 2020 को उसने प्रेम विवाह किया था। शादी के पंजीकरण के बाद वे दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। एक मार्च 2022 को वह कनाडा गई और पति के साथ रहती रही। 25 मई 2022 को कनाडा से ससुराल मे वापस आई और फिर कुछ समय जाकर कनाडा मे रही। 26 मई 2023 को जब वह दोबारा कनाडा से लौटी तो ससुर मुस्ताक अली, ननद अलीमा और सास शगुफ्ता ने उन्हें प्रताड़ित कर मारपीट शुरू कर दी। घर में बंद करके गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। किसी तरह वहां से भागकर उन्होंने जान बचाई। अब सभी ससुराल वाले उन पर धर्म परिवर्तन करने और दहेज में एक करोड़ रुपये लेकर आने का दबाव बना रहे है। ऐसा न करने पर पति की दूसरी शादी करने की बात कह रहे है। उनका पति हजरत अली कनाडा मे अब किसी दूसरी युवती के साथ रह रहा है। इस मामले मे पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर सभी आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर मे मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव