प्रेम विवाह को लेकर हुई छींटाकशी में मारपीट, आधा दर्जन घायल

*3 जनवरी 2023 को सरोज ने गांव की एक युवती से किया था प्रेम विवाह

*पूर्व मंत्री के यहां हुई थी पंचायत, दोनों परिवार के परिजन विवाह से नहीं थे सहमत। जिस पर प्रेमी युगल परदेस में रहकर कर रहे हैं मजदूरी।

*पुरानी रंजिश के तहत विवाद को हवा देने के लिए गांव के कुछ विरोधी थे सक्रिय

* विवाद के संबंध में विरोधियों की भूमिका है संदिग्ध

जहानाबाद/ फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्ली निवासी अभिलाषा पत्नी जयकरण ने बताया उसके घर पर गांव के सुनील, भगत यादव, जयकरण तथा अमन उत्तम सहित काफी अज्ञात लोग जब वह घर पर थी, तभी दोपहर लगभग 11:00 बजे घर के अंदर चढ़ाई कर दिया तथा हाथों में लाठी और डंडे लिए हुए घर के अंदर तोड़फोड़ करने लगे। घर में रखा शटरिंग का सामान, मोटरसाइकिल, टीवी, पंखा आदि को तोड़फोड़ कर तहस-नहस कर दिया। शोर-शराबा सुनकर जैसे ही मेरे पड़ोसी तथा परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें बुरी तरह से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसके फलस्वरूप अभिलाषा, पिंटू, ऋषि, मुन्नी देवी, मासूम सनी व पिंकी आदि को बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर जहानाबाद थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे, वही गांव में बवाल को बढ़ता देख थानाध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए थाना बकेवर, बिंदकी कोतवाली, चांदपुर व औंग के पुलिस बल को मौके पर बुला लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ-साथ घटना की जानकारी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की तथा एहतियात के तौर पर पुलिस ने दो टीमें गठित कर शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने का काम कर रही है। घटना के बारे में ग्रामीणों के अनुसार सरोज सिंह द्वारा गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था जिस पर दोनों लोगों में 3 माह पूर्व विवाह कर लिया था। जिससे गांव के कुछ लोग पुरानी रंजिश को ध्यान में रखते हुए युवती पक्ष के परिजनों को बराबर भड़काने का काम करते आ रहे थे। आज मौका पाकर गांव के एक दर्जन से अधिक लोग मौका पाकर घर में घुसकर मारपीट की। जिस पर पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर धारा 452, 323, 504, 506, 427 व दफा 34 का अभियोग पंजीकृत किया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं शेष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *