*पांच साल पूर्व रोग नम्बर कॉल से शुरू हुई थी लड़की के साथ उसके पैसे से भी हुआ प्यार चार माह पूर्व लाखो रुपए गए अब लड़की भी घर से फरार
सम्भल- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मियां सराय निवासी युवती के मोबाइल पर पांच साल पूर्व अनजान लड़के का लड़की के नम्बर पर फोन आया फोन पर बातो ने प्यार का रूप ले लिया और मिलना जुलना शुरू हो गया ओर बाते इतनी बड़ी की लड़की घर की सारी बाते लड़के से शेयर करने लगी । घर वालो ने लड़के पर आरोप लगाते हुए बताया कि चार माह पूर्व जमीन के ब्याने के आये 5.50 लाख रुपए घर मे होने की बात लड़के को बताई तो उसने लड़की से कहा कि ये पैसे मुझे मेरे काम के लिए दे दे। फिर दोनों ने पैसे घर से लड़के तक पहुँचने का प्लान बना । लड़की के परिवार वालो को नशे की गोलिया खिला पैसे मुझको भेज दे और खुद भी गोलियां खाने का प्लान बना पैसे लड़के के दोस्त बबलू को दे पूरे घर को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जब इस सब का पर्दा उठा तो लड़के के खिलाफ तरहरीर दी । जिस पर लड़का कहने लगा तुम मुकदमा वापस ले कर अपने घर वालो के भेज दो में शादी कर लूंगा जिस पर लड़की पक्ष के लोग रिश्ता व बरात की बात करने लगे लड़का राजी नही हुआ। सोमवार की सुबह जब परिवार के लोग सेहरी खा सो रहे थे तभी युवती घर से मौका देख सोने के समान के साथ घर मे रखे 20 हज़ार रुपए लेकर फरार हो गयी। जिस की तहरीर युवती की माँ ने सराय तरीन निवासी बिलाल व उसके दोस्त आज़म पर ले जाने की कोतवाली सम्भल में दी
सम्भल से सय्यद दानिश अली