बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव रईया नगला मे शनिवार की रात रंजिश के चलते एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान मोईन के रूप मे हुई है। दर्ज मुकदमे के अनुसार युवक के पड़ोस मे रहने वाले युवक से जानवर बांधने-खोलने को लेकर विवाद हुआ था। इसके अलावा एक और मामले को लेकर पहले से एक विवाद चल रहा था। जिस कारण आरोपियों ने आंखों में मिर्च झोंककर युवक की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार रईया नगला गांव मे आविद अली रहते है। उनका बेटा मोईन 26 वर्षीय का पड़ोस के रहने वाले आरिस उर्फ छोटू से जानवर बांधने-खोलने को लेकर विवाद हुआ था। इसके अलावा मोईन, आरिस की बहन से भी बातचीत करता था। इसके कारण पड़ोसी से उसकी पहले से रंजिश चल रही थी। शनिवार की रात मे मोईन अपने पिता के साथ खाना खाने के बाद टहलने निकला था। टहलने के बाद घर लौटते समय नत्थू शाह के घर के पास पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने मोईन की आंखों मे लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद चाकू से हमला कर दिया। पिता ने मोईन को बचाने की कोशिश की। लोगों को बुलाने चले गए। तब तक आरोपियों ने मोईन को पकड़कर उसकी गर्दन, सिर, चेहरे और पेट पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिए। जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को आरिस, सैफ अली, अरशद अली और इशरत उर्फ बब्बू ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने पहले ही धमकी दी थी कि वो मोईन को रास्ते से हटा देंगे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सभी आरोपी एक ही परिवार के है। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। मामले की जांच जारी है।।
बरेली से कपिल यादव