बरेली- फतेहगंज पश्चिमी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर प्रिटी पेटल्स किड्स जोन स्कूल के बच्चों के साथ विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने स्कूल के आस पास ट्यूवेल ट्रांसफर के दोनों तरफ सफाई अभियान चलाया सड़क के किनारे पड़ी पॉलिथीन इकट्ठा करके डस्टबिन में डाला स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडेय स्वच्छता अभियान में सहयोग करने पर विधायक डॉक्टर डी सी वर्मा के प्रतिनिधि संजय चौहान के लिए तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मानित किया। स्कूल की सीनियर टीचर नीलम सिंह कमलेश मौर्य शिवांगी सिंह सीबी दीक्षित अलका भारद्वाज प्रगति पांडे मुस्कान अमन गंगवार रितिका रावत प्रियंका रावत सहित स्कूल के पूरे स्टाफ ने बच्चों के साथ मिलकर के स्वच्छता अभियान में सहयोग किया और बच्चों को संकल्प दिलाया कि वो पॉलिथीन में कोई भी चीज स्कूल में लेकर नहीं आएंगे और ना ही घर पर उपयोग करेंगे, स्कूल के प्रबंधक ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
– बरेली से सौरभ पाठक