बिहार/मझौलिया- मंगलवार के दिन खेतिहर मजदूर यूनियन मझौलिया कमिटी द्वारा मझौलिया शुगर मिल गेट से प्रखंड मुख्यालय तक मार्च निकाला तथा प्रखंड मुख्यालय में सभा को संबोधित करते हुये प्रतिनिधि मंडल के प्रभुनाथ गुप्ता ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने व भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार करने सहित नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता को सौंपा।अपनी मांगों में भूमिहिनों को वास की जमीन दिया जाय, खेत मजदूरों को मनरेगा का काम दिया जाय, सरकारी भूमि पर वर्षो से झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीबों को भूमि बंदोबस्त किया जाय, सभी खेतिहर मजदूरों को 60 वर्ष के बाद पांच हजार रुपया का मासिक पेंशन दिया जाय,सभी किसानों का कृषि लोन मांफ किया जाय,कॉमरेड सदरे आलम पर जानलेवा हमला तथा उनके बेटी पर बलात्कार करने के नियत से हुये हमला के आरोपितों को अविलम्भ गिरफ्तार आदि मांग शामिल है।सभा को संबोधित करने वालों में सचिव का. सदरे आलम, मुस्तकीम साई, वादों राम ने संबोधित किया।इस अवसर पर डेबा कुमार,चम्पा देवी, हेमंत कुमार साह, प्रकास कुमार वर्मा, शंकर कुमार राव सहित सैकड़ों कॉमरेड समर्थक उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट