मार्टीनगंज – स्थानीय तहसील के प्रांगण में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी में हमेशा शिकायत रही है कि कोई डॉक्टर नहीं रहता है । गंभीर बीमारियों तथा एक्सीडेंट के केस आने पर उनको अटेंड करने के लिए किसी भी डॉक्टर की उपलब्धता नहीं रहती है । ऐसे में मरीजों को हमेशा परेशानी उठानी पड़ती है इस संबंध में नवागत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुंशी राम पटेल से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी एक हफ्ता हुआ आया हूं स्थिति को देख रहा हूं इसमें डॉक्टर रोहित मिश्रा की शिकायत हमेशा मिलती है कि वे अपनी इमरजेंसी ड्यूटी पर कभी भी नहीं आते जिस को संज्ञान में लेते हुए उनसे इस संबंध में उनको कारण बताओ नोटिस दी जाएगी तथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़