प्राथमिक विद्यालय में रोटरी के सहयोग से शुरू हुईं डिजिटल क्लासेज

लखीमपुर खीरी-: आज प्राथमिक विद्यालय सुआगाड़ा द्वितीय में अंग्रेजी माध्यम लखीमपुर खीरी में डिजिटल क्लासेज की शुरुआत जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा की गई। विद्यालय को यह सौगात रोटरी इंटरनेशनल के सौजन्य से प्राप्त हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब गांव के गरीब और वंचित बच्चे भी आधुनिक तकनीक का रोचक ढंग से शिक्षा ले पाएंगे। जिसमें उनकी शिक्षा की रुचि का दृष्टिकोण में परिवर्तन आएगा और बेसिक में एक नई क्रांति का आगाज होगा उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिक श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा व समस्त स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरि प्रकाश त्रिपाठी, बचपन समारोह फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश मिश्रा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष साहिर खान ग्राम प्रधान श्रीमती अफसाना महलूद, डॉ. शालू गुप्ता जिला प्रभारी आई०एन०ओ० न्याय पंचायत प्रभारी राजेश कनौजिया व बसैंया एवं सहायक अध्यापक यासमीन हुसैन व आशीष गुप्ता उपस्थित रहे। बच्चों ने अपने योगासन रंगारंग कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉक्टर शालू गुप्ता द्वारा समस्त प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया प्रधानाध्यापिका पूर्णिमा मिश्रा द्वारा प्रोजेक्ट पर विद्यालय की तमाम गतिविधियों को दर्शाया गया।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *