*ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में सुभाष, ऑनलाइन पोस्टर में सिमरन, ऑनलाइन संस्कृत भाषण में वैष्णवी, अंग्रेजी भाषण में प्रज्ञन्य व ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में तनु प्रथम
*ग्रामीण बच्चों व ग्रामवासियों को जनसंख्या नियंत्रण का संदेश देने हेतु डॉ. अमित शर्मा की अनूठी व नवाचारी पहल
बरेली। विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर अनेक ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के साथ ही पूर्व विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ अमित शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के पूर्व छात्र सुभाष रस्तोगी ने बाज़ी मारी। ऑनलाइन संस्कृत भाषण में वैष्णवी शर्मा, अंग्रेजी भाषण में प्रज्ञन्य व ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में तनु प्रथम रहीं। इसी प्रकार ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, वैष्णवी तृतीय व तनु चतुर्थ रहीं। परमजीत, अंजू, अंशिका, दीक्षा, अनन्या व शौर्य ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। डॉ अमित शर्मा ने बताया कि ग्रामीण बच्चों व ग्रामवासियों को जनसंख्या नियंत्रण का संदेश देने हेतु यह नवाचारी पहल की गयी है जिसके अंतर्गत पूर्व दिवसों में बच्चों तथा ग्रामीणजनों को जनसंख्या नियंत्रण व छोटा परिवार सुखी परिवार पर लघु फिल्म प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाई गयी। पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं साफ सफाई, संचारी रोगों से बचाव पर आधारित डॉ अमित शर्मा द्वारा विस्तार से बताया गया और प्रोजेक्टर के माध्यम से उपयोगी वीडियो दिखाये गये। बीएसए श्री विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर, श्री शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में रविवार को हुए इस ऑनलाइन आयोजन में दीक्षा, संध्या, तनु शर्मा, नैना, सृजन, अर्विल, निव्या, सृजन, गजेंद्र, सूरज, शौर्य अपराजिता, जैकी, गजेंद्र, अर्विल, सूरज, अभि शर्मा, अमित, वंश राज, अंशु, खुशबू व रोशनी ने भी सक्रिय योगदान किया व प्रतिभाग किया। इस आयोजन में हेमेंद्र सिंह, लोचन सिंह, राहुल सिंह व विम्लेश्वरी देवी आदि का विशेष सहयोग रहा।