प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में हुआ ‘बाल संसद’ का गठन:बच्चों ने समझी चुनाव प्रक्रिया और लोकतंत्र की बारीकियाँ

बरेली। विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में बाल संसद का गठन किया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ अमित शर्मा ने बताया कि बाल संसद विद्यालय के बच्चे-बच्चियों का एक मंच है। इससे बच्चों में जीवन कौशलों का विकास होता है साथ ही यह बच्चों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने, विद्यालय गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाने, विद्यालय को आनंददायी, सुरक्षित और साफ सुथरा रखने में भी सहायक होता है। बच्चों द्वारा मताधिकार का प्रयोग कर कक्षा पांच के सृजन को प्रधानमंत्री एवं उप-प्रधानमंत्री परमजीत, प्रार्थना सभा मंत्री प्रज्ञन्य शर्मा, भोजन मंत्री जैकी, स्वच्छता मंत्री सुमन, खेल मंत्री गजेंद्र, पर्यावरण मंत्री अमर बाबू, सुरक्षा मंत्री वंश राज उपाध्याय, साज-सज्जा मंत्री दीक्षा, खोया-पाया मंत्री अंशिका व पुस्तकालय मंत्री तनु को चुना गया। डॉ अमित शर्मा ने सभी विजयी प्रतिभगियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इन सभी को इनके कार्यों एवं दायित्वों से भी परिचित कराया गया। विद्यालय में पठन-पाठन प्रारंभ से पहले चेतना सत्र का संचालन करने, बच्चों को नित्य दिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने, विद्यालय व वर्ग कक्षा की सफाई करने व करवाना, मिड डे मील वितरण में सहायता करने, विद्यालय में पेड़ पौधे व बागवानी को बढ़ावा देना है।
चुनाव प्रक्रिया में विद्यालय के विद्यर्थियों के साथ-साथ विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
तनु शर्मा, अंशी, अंजू यादव, वैष्णवी शर्मा, शौर्य, वंश राज उपाध्याय, अभिमान उपाध्याय, गजेंद्र, प्रज्ञन्य शर्मा, सृजन, नैना, अपराजिता, अमित आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी। चुनाव कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षा मित्र विम्लेश्वरी देवी, प्रीती, सोमवती व धनवती का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *