बच्चों ने वर्चुअली देखी सुनीता विलियम की अंतरिक्ष से वापसी
डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से बच्चों ने की अंतरिक्ष की वर्चुअल सैर
बरेली। बीएसए बरेली संजय सिंह, बीईओ फरीदपुर तौसीफ अहमद के मार्गदर्शन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला, फरीदपुर बरेली के विद्यार्थी सुनीता विलियम की अंतरिक्ष में नौ माह गुजारने के बाद अंतरिक्ष से वापसी के साक्षी बने। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कृत शिक्षक व विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ अमित शर्मा की नवाचारी पहल से बच्चों ने की अंतरिक्ष की वर्चुअल सैर भी की और अंतरिक्ष के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। डॉ. अमित शर्मा ने विद्यार्थियों को सुनीता विलियम, उनकी अंतरिक्ष यात्रा, अंतरिक्ष में उनका जीवन और ड्रैगन कैप्सूल के माध्यम से फ्लोरिडा के समुंद्र में लैंडिंग आदि के विषय में सविस्तार जानकारी दी। बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ अंतरिक्ष की वर्चुअल सैर भी की और प्रश्नों की बौछार कर दी। डॉ. अमित ने बड़े धैर्य के साथ उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी और प्रीति का विशेष सहयोग रहा।