– शैक्षिक-साहित्यिक-सामाजिक सेवा समिति ‘उड़ान’ ने आयोजित की संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता
– उड़ान समिति द्वारा संस्कृत दिवस के पूर्व अवसर पर आयोजित की संस्कृत निबंध, श्लोक व संस्कृत भाषण प्रतियोगिता
बरेली। नव गठित शैक्षिक, साहित्यिक, सामाजिक सेवा से जुड़ी संस्था ‘उड़ान’ ने प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें संस्कृत दिवस के पूर्व अवसर पर संस्कृत निबंध, श्लोक व संस्कृत भाषण प्रतियोगिता आजोजित की गई। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने अपने स्वर्गीय माता-पिता स्वर्गीय श्रीमती ऊषा शर्मा व श्री दर्शन कुमार शर्मा तथा गुरु स्वर्गीय प्रोफेसर एनएल शर्मा जी की स्मृति में ‘उड़ान’ नामक शैक्षिक-साहित्यिक-सामाजिक सेवा समिति का गठन किया है जिसका पंजीकरण भी हो चुका है।
संस्कृत दिवस 19 अगस्त को अवकाश के चलते संस्कृत दिवस के पूर्व अवसर पर संस्कृत निबंध प्रतियोगिता, संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता और संस्कृत भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थीं जिसमें शौर्य प्रताप सिंह, अंशु, प्रज्ञन्य शर्मा, सत्य प्रकाश, अभिमान उपाध्याय, आदेश, हर्षित, शिवशंत, विवेक, खुशबू, पूर्व छात्रा अर्चना शर्मा, परमजीत, रोहित शर्मा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अमित शर्मा, प्रीति देवी और विमलेश्वरी देवी रहीं।