प्राचार्य पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हए एंटी रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

बरेली। शहर के महाविद्यालय बरेली कॉलेज में एलएलबी छात्र के साथ हुई रैगिंग की घटना की जांच एंटी रहेंगे कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर एचबी गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्राचार्य पर जांच में सहयोग न करना इस्तीफे की वजह बताया जा रहा है। फिलहाल उन्होंने अपना इस्तीफा प्राचार्य को सौंप दिया है। डॉ गौतम का कहना है कि उन्होंने जांच के लिए प्रपत्र तैयार करके बयान के लिए प्राचार्य को हस्ताक्षर के लिए कहा था। लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर करने से साफ इनकार कर दिया। मैं अपने स्तर से किसी सीनियर प्रोफेसर को पत्र जारी नहीं कर सकता। यूजीसी की गाइडलाइन में भी स्पष्ट कहा गया है। प्राचार्य ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले 3 दिसंबर को एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र के साथ छात्र नेता राशिद का परिचय पूछने के बाद विवाद हो गया था। आरोप है कि राजद में पीड़ित छात्र वंश के साथ मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। बरेली कॉलेज में रैगिंग के सामने आए मामले के बाद दो-तीन दिन तक काफी हलचल रही। पुलिस ने भी कॉलेज में जाकर पूछताछ की थी। वहीं रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने भी अपने यहां पर रह गए का कोई मामला ना हो इसके लिए हर विभाग का एक नंबर जारी किया था। जैसे अगर किसी छात्र को कोई समस्या हो तो वह शिकायत कर सके। बरेली कॉलेज की ओर से एंटी रैगिंग कमेटी को जांच सौंपी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *