*एआरपी जयपाल सिंह ने दिये बच्चों को उपयोगी टिप्स
*बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला के अंतर्गत हुआ ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान
बरेली। बीएसए विनय कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में ‘अंग्रेजी विषय की उपयोगिता’ विषय पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें फरीदपुर ब्लॉक के अंग्रेजी विषय के एआरपी जयपाल सिंह ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय की उपयोगिता बताते हुए अंग्रेजी विषय को भली प्रकार सीखने हेतु बहुत उपयोगी टिप्स दिये और अंग्रेजी सीखने में सहायक अनेकों शैक्षिक ऐप की जानकारी प्रदान की। बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर पिता की स्मृति में श्रीदर्शन ऑनलाइन अथिति व्याख्यान माला का शुभारंभ किया था। इसी श्रृंखला में यह ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. अमित ने बताया कि श्री जयपाल ने जी ने बहुत ही सरल, सरस एवं प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी व बच्चों ने बड़ी रुचि, सहजता एवं उत्सुकता से स्मार्ट क्लास में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया व अंग्रेजी विषय के अध्ययन में आने वाली समस्याओं का समाधान पाया। जयपाल सिंह ने बच्चों को दीक्षा ऐप, रीड एलोंग ऐप आदि के विषय में भी सविस्तार बड़े रोचक ढंग से जानकारी दी व बच्चों व शिक्षकों की जिज्ञासाएँ शांत की।
डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस व्याख्यान से शिक्षकों व विद्यार्थियों के अलावा पूर्व विद्यार्थी भी लाभांवित हुए। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।