प्रसपा ने अवनीश सिंह को आजमगढ़ से मैदान में उतारा

आजमगढ़- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी घोषित करके आजमगढ़ में चुनावी समर को और भी रोचक बना दिया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की आर से अवनीश सिंह को आजमगढ़ से मैदान में उतारा गया है। प्रसपा के अवनीश सिंह अपना नामांकन 22 अप्रैल को करेंगे। इस बावत जानकारी देते हुए अवनीश सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी आज पूरी तरह अवसरवादी हो चुकी है। अब घमंड के आकंठ में डूबे हुए है। सपा में पसीना बहाने वालों की अब नहीं सुनी जा रही हैं वहां हर किसी का सम्मान रोज हासिये में मरते हुए देखा जा रहा है। मुझे प्रसपा लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के खिलाफ उतारा है। 22 अप्रैल को आजमगढ़ लोकसभा अंतर्गत मेहनाजपुर से एक रोड शो निकलेगा जो तरवां, खरिहानी, होते हुए कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल तक पहुंचकर समाप्त होगा। उन्होंने प्रसपा लोहिया के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से अपील किया इस रोडशो को ऐतिहासिक बनाकर समाजवाद के नाम पर अवसरवाद को बढ़ावा देने वालों पर सीधा प्रहार करना है। ताकि वे समझ वे मेहनतकश कार्यकर्ताओं की अहमियत को समझें।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *