भोजीपुरा, बरेली। आंगनबाड़ी के आवासीय प्रशिक्षण का उद्देश्य तभी सफल होगा जब आंगनबाड़ी कार्यकत्री उसे अपने कार्य मे उतारें। यह बात मुख्य विकास अधिकारी देवयानी यादव ने कही। वह गुरुवार को ग्राम्य विकास संस्थान भोजीपुरा में आयोजित आंगनबाड़ी के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने आंगनबाड़ियों से कहा कि व्यवहार में भी प्रशिक्षण को उतरें तभी उदेश्य में सफलता मिलेगी। प्रशिक्षण जीवन का महत्वपूर्ण विषय है। सरकार प्रशिक्षण पर धन खर्च कर रही है तो प्रशिक्षणार्थियों को गहनता अध्ययन कर अपने जीवन में उतारना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने कहा प्रशिक्षण में आने वाली सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रशिक्षण कार्यक्रम में लापरवाही न बरतें। उन्होंने विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा सुनील कुमार वर्मा ने प्रशिक्षण की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर पर संजीव कुमार गंगवार, विकास परियोजना अधिकारी भानुप्रताप सिंह व ट्रेनर यशवंत सक्सेना मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
