बरेली। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी ने इज़्जतनगर स्थित इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केन्द्र में जाकर कर्मचारियों से मुलाकात की। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारियों ने केन्द्र में हो रही समस्याओं से केंद्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। कर्मचारियों ने प्रशिक्षण केंद्र में फर्नीचर का अभाव, पीने के पानी की व्यवस्था न होना, सोने के लिए बिस्तर तथा लाइट व पंखे भी सही ढंग से काम नहीं कर रहे है। केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने समस्याओं का समाधान कराते हुए पीने के पानी के लिए वाटर कूलर, फर्नीचर में मेज तथा कुर्सियों की व्यवस्था तथा लाइट व पंखे भी सही करवाएं। जिसके लिए कर्मचारियों ने केंद्रीय अध्यक्ष व नरमू पदाधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर सोमनाथ बनर्जी, रोहित सिंह, मोहम्मद यूनुस, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, विपिन, कांता प्रसाद शर्मा, मोहित, दुर्गेश, मनीष पाठक इत्यादि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव