राजस्थान/सादड़ी- प्रवेशोत्सव नामांकन वृद्धि के लिए सकारात्मक पहल है सभी शिक्षक विद्यार्थी वअभिभावक मिल कर इसे सफल बनावे। उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव पैम्पलेट विमोचन के अवसर पर व्यक्त किए।
माली ने कहा कि इन पैम्पलेट के माध्यम से हमें घर घर द्वार द्वार पहुंच कर अभिभावकों को अपने विद्यालय की विशेषताओं को बताना है तथा बालिकाओं को विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी, कविता कंवर ने भी विचार व्यक्त किए। मंच संचालन बीएड प्रशिक्षु हेमलता रावल ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने विद्यालय की बालिकाओं के करकमलों से प्रवेशोत्सव पैम्पलेट का विमोचन करवाया।
उल्लेखनीय है कि 26अप्रेल से प्रारम्भ हुए प्रवेशोत्सव के तहत जनसंपर्क हेतु प्रवेशोत्सव प्रभारी सुशीला सोनी वसह प्रभारी वीरम राम चौधरी के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकाओं की टोलियां बनाकर संपर्क किया जा रहा है आज महावीर प्रसाद, रमेश कुमार वछेटा ने हनुमान कालोनी, शिवशक्ति कालोनी, रमेश सिंह राजपुरोहित व मोहनलाल ने मियावरा अरट,भादरास रोड, स्नेहलता गोस्वामी वमनीषा ओझा ने जवारिया बांस,रूपजी बास, शकुंतला जैन व सरस्वती पालीवाल ने अटोक जी बाग, महावीर कालोनी, सुशीला सोनी व वीरम राम चौधरी ने बेरा खजीना,बेरा निंबुआ व मादा रोड के बेरो पर जन संपर्क कर प्रवेश के लिए प्रेरित किया। बीएड प्रशिक्षु हेमलता रावल व पूर्व विद्यार्थी प्रज्ञा टाक के नेतृत्व में बालिकाओं ने नई आबादी में घर घर जाकर पैम्पलेट वितरित किए।
————————————-
पत्रकार दिनेश लूणिया