बरेली -प्रयास फाउंडेशन के द्वारा आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रगति पार्क महानगर उमंग पार्ट 2 और केसरपुर गांव में औषधीय एवं फलदार पौधोंरोपड किया गया । प्रयास फाउंडेशन के मुख्य कार्यालय सेवा धाम कॉलोनी, मिनी बायपास बरेली पर पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सेवा धाम कॉलोनी के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट धारा सिंह ने इस अवसर पर हमारे जीवन में स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को समझाया ।विचार गोष्ठी के पश्चात प्रयास फाउंडेशन के सदस्य महानगर कॉलोनी के उमंग पार्ट 2 में पहुंचे एवं वहां पर सीनियर एडवोकेट यशेन्द्र सिंह के सहयोग से प्रगति पार्क में फलदार एवं औषधीय पौधे रोपे गए । तत्पश्चात फाउंडेशन के सदस्य केसरपुर गांव में पहुंचे, वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों को एकत्र कर फाउंडेशन के सचिव भूप सिंह ने उन्हें समझाया यदि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन देना चाहते हैं ,तो हमें आज पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना होगा ।साथ में सहयोग कर रहे डॉ निर्भय सिंह ( महामंत्री भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली) ने लोगों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षों को लगाकर हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। वहां एकत्र ग्रामीणों को प्रयास फाउंडेशन के द्वारा आम और अमरुद के पौधे रोपने को दिए गये एवं उन्हें प्रतिज्ञा दिलाई गई कि वे लोग इन वृक्षों की उचित देखभाल करेंगे ।पौधारोपण के इस कार्य में एडवोकेट धारासिंह (अध्यक्ष ) भूप सिंह ( सचिव) चंद्र पाल वर्मा, गजेंद्र सिंह पटेल, निर्भय सिंह आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट