प्रमुख सचिव कृषि ने किया तहसील दिवस से लेकर प्राथमिक विद्यालय, तहसील परिसर व सीएचसी का निरीक्षण

तहसील परिसर में की अभिलेखों जांच, इस दौरान अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में मचा हड़कंप…..

प्रमुख सचिव ने सीएचसी नकुड़ पहुंचकर मरीजों से की बातचीत और स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित ली जानकारी……

प्रमुख सचिव के निरीक्षण के दौरान नकुड़ सीएससी के डॉक्टर्स पहली बार दिखाई दिए सफेद कोर्ट में……

नकुड़ (सहारनपुर)- प्रमुख सचिव कृषि विभाग अमित मोहन प्रसाद ने संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को अवगत कराने के निर्देश दिए।वहीं दर्ज की गई 62 शिकायतों में से मात्र एक ही शिकायत का समाधान मौके पर किया गया।प्रमुक सचिव ने तहसील कार्यालय व सीएचसी का भी निरीक्षण किया।
मंगलवार को प्रमुख सचिव कृषि यहां ब्लाक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे।उन्होंने आई शिकायतों के निस्तारण में किसी तरह की कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने एसडीएम,तहसीलदार, एडीओ व बीडीओ को दो दिन में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक बरसात से पूर्व नालियों व नालों की सफाई करने तथा सभी ईओ को अभियान चलाकर पोलीथीन पर पूर्ण पाबंदी लगाने व सभी विभागों के अधिकारियों को पैंडिंग शिकायतों का एक सप्ताह में निपटारे करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने किसी भी सरकारी कार्यालय में पोलीथीन के प्रयोग होने पर जब भी कडी कार्रवाई की चेतावनी दी है। समाधान दिवस पर आई कुल 62 शिकायतें दर्ज की गई।जिसमें मात्र एक ही शिकायत का मौके पर समाधान किया जा सका। इस मौके पर गाँव मच्छरहेडी के नाथीराम ने उसके मकान के ऊपर से होकर गुजरने वाली बिजली लाइन हटवाने,भूरी बांस की मुन्नी देवी ने आम रास्ते का खडंजा ऊपर उठवाने, फेरूमाजरा के राजकुमार ने चकमार्ग संख्या 102 की पैमाईश करा अवैध कब्जा मुक्त कराने, रामगढ तिघरी के प्रधान नबाब अली, ग्रामीण अरविंद, ऋषिपाल, मंजूर हसन, इरशाद आदि ने साढ़े पांच साल से जारी चकबंदी प्रक्रिया पूरी कराने, बडगांव माजरा के ग्रामीणों ने दैदनोर की राशन दुकान से हटाकर उनके गाँव में सरकारी गल्ले की दुकान आवंटित कराए जाने की मांग की। एसएसपी दिनेश कुमार पी, एडीएम ई,पुलिस अधीक्षक देहात विद्या सागर मिश्र, एसडीएम पूरन सिंह तथा तहसीलदार देवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान दिवस से प्रमुख सचिव सीधे तहसील कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने सभी कार्यालयों की गहनता से जांच की।बीच बीच में प्रमुख सचिव ने आम जनता से भी बात चीत की।तहसील से काफिला सीधा स्थानीय सीएचसी पहुंचा जहां पर मौजूद डाक्टरों में खलबली मची रही।प्रमुख अमित मोहन प्रसाद ने दवाइयां चैक करते हुए बारीकी से जांच की।तथा डाक्टरों को उचित दिशा निर्देश दिए।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *