प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अचानक पहुंचे वाराणसी के मंडुआडीह स्‍टेशन: प्‍लेटफॉर्म का किया निरीक्षण

वाराणसी- अपने दो दिसवीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देर शाम को अचानक मंडुआडीह रेलवे स्‍टेशन पहुंच गये। एकाएक अपने बीच प्रधानमंत्री को पाकर स्‍टेशन पर मौजूद यात्री भी खुशी के फूले नहीं समाये। प्रधानमंत्री के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस दौरान विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म पर घूमकर व्‍यवस्‍था और यहां हो रहे निर्माण कार्य को भी देखा।
आपको बता दें कि पूर्वोत्‍तर रेलवे के बड़े टर्मिनल स्‍टेशन के तौर पर विकसित किये जा रहे मंडुआडीह स्‍टेशन का सुंदरीकरण मोदी सरकार के दौरान हो गया है। वहीं अब स्‍टेशन परिसर का बड़े पैमाने पर विस्‍तारीकरण किया जा रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व में पूर्वोत्‍तर रेलवे के बडे अधिकारियों ने भी मंडुआडीह रेलवे स्‍टेशन का दौरा करते हुए ये संदेश दे दिया था कि प्रधानमंत्री अपने अगले दौरे के वक्‍त यहां आ सकते हैं।
इधर सोमवार रात अचानक मंडुआडीह स्‍टेशन पहुंचे पीएम मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍टेशन के विभिन्‍न हिस्‍सों में जाकर वहां का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने तकरबीन सभी प्‍लेटफॉर्म को चेक किया। पीएम ने इस दौरान स्‍वचलित सीढियां और सुंदरीकरण के लिये लगायी गयी लाइटिंग का भी निरीक्षण किया तथा रेलवे के अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिये।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अपने बीच पाकर रेलवे स्‍टेशन पर मौजूद यात्री भी गदगद हो गये। पीएम ने सभी यात्रियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

आपको बता दें कि जैसे मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पं दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍टेशन होने के बाद अब मंडुआडीह स्‍टेशन को भी नया नाम देने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है। कहा जा रहा है कि बेहद भव्‍य रूप में तैयार हो रहा है।वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार “बनारस”नाम होने की उम्मीद जताई जा रही हैं

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *