वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के नरउर गांव में अपना जन्मदिन मनाने पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री यहां गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ केक काटकर और उनसे संवाद करके अपना जन्मदिन मनाया। प्रधानमंत्री ने बच्चों से आह्वान किया कि वे खेलकूद व पढ़ाई को महत्व दें।
प्रधानमंत्री ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें खुद बच्चों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बच्चों के बीच आये हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि सवाल पूछने में कभी कतराएं नहीं, ये सीखने की सबसे अच्छी प्रक्रिया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस स्कूल को वाराणसी के उन 580 प्राथमिक स्कूलों में से चुना है, जहां पर राष्ट्रीय स्तर के एनजीओ रूम टू रीड की तरफ से हाईटेक लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है। इस स्कूल को चुनने के पीछे यह बताया जा रहा है कि यह प्राथमिक विद्यालय शहर के करीब है और तेजी से इसे हाईटेक बनाने की दिशा में कार्य किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जन्मदिन मनाने को लेकर यहां के बच्चे काफी दिनों से बेताब रहे। कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के छात्र इस स्कूल में पढ़ते हैं। बच्चे यहां प्रधानमंत्री का जन्मदिन खास अंदाज में मनाने जा रहे हैं।बच्चों की ओर से पीएम के लिए एक बेहद खास ग्रीटिंग कार्ड बनाया गया है।
वहीं पूरा शहर होर्डिंग और बैनर से पाट दिया गया है. पीएम मोदी को बधाई देने के लिए लोग शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम कर रहे हैं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी